जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से मानेंगे।” योगी ने आरोप लगाया कि बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप बैठी हैं।
सीएम योगी का ममता पर हमला
हरदोई की एक जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा: “मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद कांग्रेस, सपा और टीएमसी सभी चुप हैं। दंगाइयों को सेक्युलरिज्म के नाम पर खुली छूट दी जा रही है। अगर किसी को बांग्लादेश पसंद है, तो वो वहीं चले जाएं – भारत की भूमि पर बोझ क्यों बन रहे हैं?”
क्या है मामला?
शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के धुलियान इलाके में संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी।
-
इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए।
-
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में आग लगा दी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
-
कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
सीएम ममता बनर्जी ने बयान जारी कर कहा: “प्रत्येक नागरिक को शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार है, लेकिन कानून को हाथ में लेने की इजाज़त नहीं दी जा सकती।”
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को धर्म के नाम पर उकसावे में नहीं आना चाहिए और “कानून की रक्षा के लिए हमारे पास पर्याप्त संरक्षक हैं – हमें किसी राक्षस की ज़रूरत नहीं है।”
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी सरकार की लापरवाही पर जताई नाराजगी, जानें मामला
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, अब स्थिति नियंत्रण में है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि,
-
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
-
हालात पर नजर रखी जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।