- सेंसेक्स में 1500 अंकों की जबरदस्त छलांग
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मौद्रिक नीतियों में नरमी के संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार में नई जान फूंक दी है। खासकर आरबीआई द्वारा रेपो रेट में संभावित कटौती और अमेरिका द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर लगाए गए टैरिफ में राहत देने के फैसले से निवेशकों का भरोसा फिर से मजबूत होता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें-कासगंज गैंगरेप केस: बीजेपी नेता अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ ‘गब्बर’ गिरफ्तार, दो आरोपी अब भी फरार
ये भी पढ़ें-लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी भंडार पर GST टीम का छापा, रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी
एशिया से लेकर वॉल स्ट्रीट तक आई तेजी की लहर का सीधा असर मंगलवार को भारतीय बाजारों पर पड़ा। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की, जिससे निवेशकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।
सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई बड़ी छलांग
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह 9:27 बजे तक सेंसेक्स 1576.45 अंकों की तेजी के साथ 76,733.71 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 470 अंक चढ़कर 23,298.75 पर कारोबार करता नजर आया।
बैंकिंग सेक्टर बना बुल रन का अगुवा
बाजार में सबसे ज्यादा उछाल बैंक निफ्टी में देखने को मिला, जिसमें 1100 अंकों से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई। यह संकेत करता है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में निवेशकों का भरोसा तेजी से लौट रहा है।
वैश्विक बाजारों का असर
-
जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है।
-
अमेरिका में ट्रंप सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स पर टैरिफ में छूट देने की खबर ने टेक और हार्डवेयर कंपनियों को राहत दी है, जिससे वैश्विक निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ है।
आरबीआई से राहत की उम्मीदें
रिज़र्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति बैठक से पहले बाजार में यह उम्मीद बन रही है कि रेपो रेट में कटौती की जा सकती है। इससे ब्याज दरें घटेंगी और कंपनियों व उपभोक्ताओं पर कर्ज का बोझ कम होगा, जो आर्थिक गतिविधियों को गति देने में मदद करेगा।