Monday - 14 April 2025 - 11:28 AM

श्री रामचरितमानस और प्रबंधन का अद्भुत संगम : डॉ अनूप अर्पण की नवीनतम पुस्तक का विमोचन

लखनऊ। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ‘कुछ करिए’ संस्था द्वारा उद्यान निदेशालय प्रेक्षागृह में एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति और डॉ. अनूप अर्पण द्वारा लिखित पुस्तक ‘श्री रामचरितमानस: ए गाइड टू मैनेजमेंट एंड लीडरशिप’ का विमोचन था।

इस भव्य समारोह में भारतीय रेलवे विभाग में पूर्व चेयरमैन एवं सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश चन्द्र रतन तथा लखनऊ की पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने पुस्तक का विमोचन किया।

यह पुस्तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है और प्रबंधन शास्त्र के विभिन्न पहलुओं को श्री रामचरितमानस के आदर्शों से जोड़ने का प्रयास करती है। श्री रतन ने इस पुस्तक को समाज और प्रबंधन जगत के लिए एक नई दिशा देने वाला माना और ‘कुछ करिए’ संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री राजीव आहूजा ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। श्री सुरेश चन्द्र तिवारी, श्री अमित त्रिपाठी, बाल फिल्म कलाकार आरव शुक्ला, प्रताप सिंह, अमरजीत मिश्रा, कृष्ण मोहन पाण्डेय, आशीष त्रिवेदी, आशीष कुमार, ऋतुराज सिंह एवं रजनीश तोडरिया सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

यह आयोजन न केवल साहित्य और संगीत का उत्सव था, बल्कि प्रबंधन और नेतृत्व के क्षेत्र में श्री रामचरितमानस के अनुपम योगदान को उजागर करने का एक अनूठा प्रयास भी था ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com