जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार भाईजान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति ने यह खौफनाक मैसेज भेजा है। धमकी में साफ तौर पर कहा गया है कि एक्टर को उनके घर में घुसकर मार दिया जाएगा और उनकी कार में बम लगाकर धमाका किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, यह धमकी 13 अप्रैल की सुबह 6 से 7 बजे के बीच आई थी। वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खास बात यह है कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान के नाम पर यह छठी धमकी बताई जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा बना हुआ है
भाईजान को पहले भी कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। कुछ समय पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना ने उनके परिवार और फैंस को हिलाकर रख दिया था। उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भी एक्टर बेहद दुखी नजर आए थे। अब एक बार फिर खतरे की आहट ने सलमान खान और उनके परिवार की चिंता बढ़ा दी है।
सलमान खान की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त
लगातार मिल रही धमकियों के चलते सलमान खान को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। उनके घर को बुलेट प्रूफ कर दिया गया है और उनकी कार में भी बुलेट प्रूफ शील्ड लगाई गई है। सलमान जहां भी जाते हैं, उनके साथ सिक्योरिटी का भारी इंतजाम रहता है। उनके बॉडीगार्ड शेरा हर वक्त उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं।
ईद पर सलमान जब अपने घर की बालकनी में फैंस का अभिवादन करने आए थे, तब भी उनके आसपास फुल प्रूफ सिक्योरिटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन महीने पहले ही उनके घर में बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गए थे। चाहे फिल्म की शूटिंग हो या कोई इवेंट, सलमान हमेशा सुरक्षा घेरे में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें-जब खुले मन से सोनिया-राहुल गांधी से मिले BJP के दिग्गज
सलमान खान ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने इन धमकियों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था “भगवान, अल्लाह पर सब कुछ निर्भर है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही रहेगी।”हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं।