जुबिली स्पेशल डेस्क
देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा एक बार फिर तकनीकी दिक्कतों की चपेट में आ गई है। तकनीकी गड़बड़ी के चलते लाखों लोगों को डिजिटल भुगतान करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, Paytm, PhonePe, Google Pay जैसे प्रमुख डिजिटल पेमेंट ऐप्स से लेन-देन करने की कोशिश करने पर “Payment Failed” या “Transaction Timed Out” जैसे संदेश दिखाई दे रहे हैं। इससे आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ दुकानदारों और व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर गूंजा गुस्सा
इस सेवा में आई रुकावट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बार-बार ट्रांजैक्शन की कोशिश की, लेकिन भुगतान पूरा नहीं हो सका।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) या संबंधित ऐप्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह समस्या कितने समय तक रहेगी या इसका कारण क्या है।
बढ़ती निर्भरता और बार-बार की गड़बड़ी
गौरतलब है कि देश में डिजिटल पेमेंट का उपयोग लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में UPI जैसी सेवाओं का बार-बार ठप होना चिंता का विषय बनता जा रहा है। यह तकनीकी अस्थिरता डिजिटल इंडिया अभियान की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर रही है।