जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में बीते 48 घंटों से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, तो दूसरी तरफ किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की तैयार फसलें बर्बाद हो गईं। मौसम विभाग ने आज शनिवार (12 अप्रैल 2025) को भी राज्य के 60 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश और ओलों से किसानों को भारी नुकसान
तेज हवाओं और ओलों ने प्रदेश के कई जिलों में किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में पककर तैयार खड़ी फसलें तेज बारिश और ओलावृष्टि से चौपट हो गईं। इस अनिश्चित मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का संकेत दिया है।
कहां-कहां जारी हुआ है अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में तेज आंधी, धूल भरी हवाओं, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
बारिश और ओलों का खतरा इन प्रमुख जिलों में रहेगा:
-
पश्चिमी यूपी: मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और आस-पास के इलाके।
-
पूर्वी यूपी: लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती आदि।
इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर, झांसी, बांदा, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश और ओलों की आशंका जताई गई है।
ये भी पढ़ें-यूपी बनेगा देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला कुछ दिनों तक और जारी रह सकता है। हालांकि, पश्चिमी यूपी में रविवार से मौसम के शुष्क होने की संभावना है।
गुरुवार को हुई बारिश ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई, जिससे आम जनता को राहत तो मिली, मगर किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।