जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। यह मुकाबला इस सीजन में इकाना स्टेडियम पर तीसरा मैच होगा।
काली मिट्टी की पिच पर खेलने का फैसला लिया
अब तक इस मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो मुकाबले खेले हैं। इनमें से एक में जीत मिली, जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा। खास बात यह रही कि मुंबई के खिलाफ लखनऊ की टीम ने काली मिट्टी की पिच पर खेलते हुए रोमांचक जीत दर्ज की थी।
इसी अनुभव को ध्यान में रखते हुए, लखनऊ की टीम ने गुजरात के खिलाफ भी काली मिट्टी की पिच पर खेलने का फैसला लिया है और उसी पर जमकर अभ्यास कर रही है।
टीम मैनेजमेंट का मानना है कि इस पिच पर उन्हें पहले से अच्छी समझ है और इसी वजह से वे दोबारा इसी पिच को चुनना चाहते हैं।
हालांकि, अगर पिच में थोड़ी भी अप्रत्याशित हरकत देखी गई, तो टीम लाल मिट्टी की पिच पर खेलने का विकल्प अगले मैच में अपना सकती है, सीएसके के खिलाफ दूसरी रणनीति अपनानी पड़ सकती है
इकाना स्टेडियम की काली मिट्टी वाली पिच आमतौर पर धीमी और संतुलित मानी जाती है। यह स्पिन गेंदबाजों को खासतौर पर मध्य और अंतिम ओवरों में मदद करती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में हल्की स्विंग और बाउंस जरूर मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, उनका असर कम हो जाता है।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर करीब 165 रन है। हालांकि, 180 से अधिक रन भी बनाए गए हैं और सफलतापूर्वक डिफेंड भी किए गए हैं।
ये भी पढ़े : IPL 2025: 27 करोड़ का खिलाड़ी, लेकिन रन सिर्फ 19…
ये भी पढ़े :1 रन = 1 करोड़ 80 लाख ! IPL 2025 में अब तक फेल हुए महंगे पंत
टॉस का क्या असर रहेगा?
पिछले 15 मुकाबलों में से 10 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है – ओस। शाम के समय ओस गिरने की संभावना होती है, जिससे गेंदबाजों को गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल हो जाता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काली मिट्टी की पिच को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, लेकिन पिच की थोड़ी भी हरकत मैच का रुख बदल सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह रणनीति उन्हें जीत दिलाएगी या फिर पिच का फेर टीम पर भारी पड़ेगा।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएट्ज़ी, कगिसो रबाडा, करीम जानत, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, निशांत सिंधु, गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र और जयंत यादव।
लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी, शाहबाज अहमद और मिचेल मार्श।