जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार और उत्तर प्रदेश में मौसम का कहर लगातार जारी है। 10 अप्रैल 2025 को आई तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने से दोनों राज्यों में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। बिहार में अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की जान गई है।
बिहार में बिजली गिरने से 38 की मौत
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, नालंदा में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा सीवान में 2, कटिहार में 1, दरभंगा में 1, बेगूसराय में 1, भागलपुर में 1 और जहानाबाद में 1 व्यक्ति की जान गई।
9 अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक़, बेगूसराय में 5, दरभंगा में 4, मधुबनी में 3 और समस्तीपुर में 1 मौत हुई थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जाए।
उत्तर प्रदेश में 22 की मौत, फसलों का भी भारी नुकसान
उत्तर प्रदेश में राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल को बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफान की वजह से 22 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही 45 पशुओं की भी जान गई और 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है।
बिजली गिरने से फतेहपुर, आजमगढ़, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, सीतापुर, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर में जानमाल का नुकसान हुआ है।
वहीं आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में भी भारी तबाही मची है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा, फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि किसानों को जल्द राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें-वाराणसी में पीएम मोदी का 50वां दौरा: 3884 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
मौसम विभाग का अलर्ट: अभी थमने वाला नहीं है कहर
भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह उथल-पुथल बनी हुई है। अगले कुछ दिन और तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।