जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। यह पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 50वां दौरा है। इस खास मौके पर उन्होंने काशीवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने 3884 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 44 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने हाल ही में वाराणसी में हुए दर्दनाक सामूहिक दुष्कर्म कांड पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
विकास परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान 1629 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, वहीं 2255 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
-
650 करोड़ रुपये के NH31 टनल का शिलान्यास
-
मडुआडीह और भिखाड़ीपुर फ्लाईओवर का निर्माण
-
आयुष्मान योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड वितरण
-
3 GI टैग प्राप्त लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान
प्रधानमंत्री सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह जनता से संवाद कर योजनाओं की जानकारी देंगे।
वाराणसी रेप केस पर पीएम मोदी सख्त
प्रधानमंत्री ने वाराणसी पहुंचते ही पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से 19 वर्षीय युवती के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म मामले में विस्तार से जानकारी ली।
पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि:
-
सभी 23 आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जाए।
-
दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
-
भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मजबूत व्यवस्थाएं बनाई जाएं।
गौरतलब है कि 9 दिन तक चले इस केस में पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। पीड़िता की हालत स्थिर है और उसे मेडिकल निगरानी में रखा गया है।
ये भी पढ़ें-आर्थिक मोर्चे पर भारत को झटका, मूडीज ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 4000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सुरक्षा की कमान संभाल रखी है ताकि प्रधानमंत्री का दौरा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो।