- केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट
- बालक वर्ग में अनुरुद्ध और लवम ने किया उलटफेर, अग्रिम और मेहर बाहर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह और आशी शमसेरी ने डा. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
वहीं बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के रोहिन राज, अभ्युदय, अनुरुद्ध व पश्चिम बंगाल के लवम मखारिया ने अंतिम चार में प्रवेश किया जबकि दूसरी वरीय उत्तर प्रदेश के मेहर एस.खोसला और चौथी वरीय अग्रिम साहू उलटफेर का शिकार हो गए।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर डा.केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने दमदार सर्विस और उम्दा स्ट्रोक की बदौलत उत्तर प्रदेश की वनिशा को 6-0, 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय आशी शमसेरी ने शानदार फोरहैंड शॉट व बेहतरीन कोर्ट कवरेज की बदौलत चौथी वरीय उत्तर प्रदेश की गीतिका को 6-0, 6-1 से पराजित किया।
बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय लवम मखारिया ने शानदार वापसी करते हुए दूसरी वरीय उत्तर प्रदेश के मेहर एस.खोसला को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। पहला सेट हारने के बाद लवम ने रणनीति बदली और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक और सटीक प्लेसमेंट का नजारा पेश करते हुए बाकी दो सेट अपने नाम किए।
वहीं उत्तर प्रदेश के अनुरुद्ध ने आक्रामक खेल दिखाते हुए चौथी वरीय उत्तर प्रदेश के अग्रिम साहू को 6-1, 6-1 से हराकर दिन का दूसरा उलटफेर किया। अनुरुद्ध ने आक्रामक खेल दिखाया और व नेट पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार अंक बटोरे।
दूसरी ओर शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के रोहिन राज ने पश्चिम बंगाल के निशांत को 6-2, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के अभ्युदय ने प्रदेश के ही किंजलक श्रीवास्तव को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।