Wednesday - 9 April 2025 - 6:00 PM

अब आधार कार्ड को लेकर घूमने की जरूरत नहीं, नया QR Code सिस्टम करेगा आपकी पहचान वेरीफाई

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में आधार कार्ड हर व्यक्ति की पहचान का अहम दस्तावेज बन चुका है। स्कूल एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अब तक आपको आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी साथ रखना जरूरी था, लेकिन अब सरकार ने इसे लेकर बड़ी सुविधा दे दी है।

सरकार ने एक नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब केवल QR Code स्कैन करके ही पहचान सत्यापित की जा सकेगी। मतलब न आपको कार्ड साथ रखने की जरूरत होगी, न ही उसकी फोटो कॉपी जमा करनी पड़ेगी।

QR Code से ऐसे होगा आधार कार्ड Verification

अब तक, जब भी आपको कहीं अपनी पहचान साबित करनी होती थी, तो आधार कार्ड या उसकी कॉपी जमा करनी पड़ती थी। लेकिन नए आधार ऐप से यह झंझट खत्म हो जाएगा।
आपको केवल अपने मोबाइल में ऐप खोलना है, संबंधित विभाग का QR Code स्कैन करना है, और आपकी जानकारी तुरंत वहां पहुंच जाएगी। इससे पहचान सत्यापन आसान, तेज़ और सुरक्षित हो जाएगा।

आधार कार्ड ऐप में मिलेगा Face ID Authentication का विकल्प

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि इस ऐप में Face ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प भी होगा।
जैसे UPI पेमेंट करते समय QR कोड स्कैन किया जाता है, वैसे ही आधार से जुड़ी जानकारी शेयर करने के लिए QR कोड स्कैन करना होगा।
इसके बाद Face ID वेरीफिकेशन के जरिए आपकी पहचान की पुष्टि हो जाएगी। खास बात यह है कि आप यह तय कर सकेंगे कि कौन-सी जानकारी आप शेयर करना चाहते हैं, जिससे आपकी प्राइवेसी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।

ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष पर ‘कुर्सी विवाद’! BJP बोली- खड़गे जी को बीच में क्यों नहीं बैठाया?

फिलहाल बीटा वर्जन में है ऐप

अभी यह ऐप बीटा वर्जन में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो डेमो में दिखाया कि कैसे एक व्यक्ति QR Code स्कैन कर रहा है और Face ID के जरिए अपनी पहचान वेरीफाई कर रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com