Tuesday - 8 April 2025 - 3:45 PM

भारत मंडपम स्टार्टअप महाकुंभ : वैमानिका एयरोस्पेस के एग्रीकल्चर ड्रोन ने बटोरीं सुर्खियाँ

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश के युवाओं में इन्नोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का भव्य आयोजन किया गया।

तीन दिवसीय इस मेले में भारत के विभिन्न हिस्सों से आए स्टार्टअप्स ने अपने नए प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रदर्शन किया। तकनीक, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा, और एजुकेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे इन्नोवेशन की एक झलक यहाँ देखने को मिली।

इसी मंच पर वैमानिका एयरोस्पेस ने भी अपने आधुनिक एग्रीकल्चर ड्रोन का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों और एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। वैमानिका एयरोस्पेस, जो ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ नाम बन चुका है, ने इस अवसर पर अपने एग्रीकल्चर ड्रोन की खूबियों को विस्तारपूर्वक बताया।

किसानों के लिए क्रांति लेकर आया वैमानिका का ड्रोन 

वैमानिका के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका एग्रीकल्चर ड्रोन आधुनिक तकनीक से लैस है, जो बीज बोने, कीटनाशक छिड़काव, फसल निरीक्षण और खेतों की निगरानी जैसे कार्यों को बड़ी आसानी से पूरा करता है। इस ड्रोन की मदद से किसान न केवल अपने श्रम की बचत कर रहे हैं, बल्कि उपज में भी बढ़ोत्तरी देख रहे हैं।

“हमारा उद्देश्य किसानों की मेहनत को आसान बनाना और उनकी उत्पादकता को बढ़ाना है,” वैमानिका के प्रतिनिधि ने कहा। “हमारे ड्रोन का उपयोग कर किसान कम समय में अधिक क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं, जिससे उनकी लागत में कमी और मुनाफे में वृद्धि हो रही है।”

वैमानिका ड्रोन डीलरशिप से जुड़ कर लोग कमा रहे हैं अच्छा मुनाफा 

वैमानिका एयरोस्पेस ने अपने डीलरशिप कार्यक्रम के तहत उद्यमियों को जोड़ने का भी एक बड़ा अभियान चलाया है। स्टार्टअप महाकुंभ के दौरान प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि देशभर से कई युवा और व्यवसायी वैमानिका की डीलरशिप लेकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

डीलरशिप कार्यक्रम के तहत न केवल उत्पाद की बिक्री होती है, बल्कि ड्रोन संचालन, मेंटेनेंस, ट्रेनिंग और किसानों को तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाता है। इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं, विशेषकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में।

ये भी पढ़ें-शेख हसीना : जल्द लौटूंगी बांग्लादेश, यूनुस और सरकार को घसीटूंगी अदालत

नामी हस्तियों और निवेशकों से संवाद

प्रदर्शनी के दौरान वैमानिका एयरोस्पेस के प्रतिनिधियों ने कई उद्योगजगत की नामचीन हस्तियों और निवेशकों से भी मुलाकात की। उन्हें ड्रोन की तकनीकी खूबियों, बाजार में इसकी बढ़ती मांग और भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया गया। कई इन्वेस्टर ने वैमानिका के साथ संभावित साझेदारी और निवेश में रुचि भी दिखाई।

स्टार्टअप महाकुंभ बना इन्नोवेशन और कोलैबोरेशन का संगम 

स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। इस मंच ने युवा एंटरप्रेन्योर को न केवल अपने विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि निवेश, मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के नए रास्ते भी खोले।

वैमानिका एयरोस्पेस जैसे स्टार्टअप्स ने यह सिद्ध कर दिया कि सही तकनीक और सही सोच के साथ भारतीय कृषि क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत इन्नोवेशन की भूमि बनता जा रहा है, जहाँ टेक्नोलॉजी के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक विकास संभव है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com