जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: रियल एस्टेट सेक्टर के बड़े नाम अंसल ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तगड़ा एक्शन लेते हुए लखनऊ स्थित ऑफिस पर छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई है। ED की टीम मंगलवार सुबह ऑफिस पहुंची और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
कार्रवाई के पीछे का कारण
प्रवर्तन निदेशालय को अंसल ग्रुप के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध लेनदेन के कई सबूत मिले थे। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर ED ने कार्रवाई किया है। अधिकारियों के मुताबिक, अंसल ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने प्रोजेक्ट्स में निवेश के नाम पर फर्जी कंपनियों के जरिए धन का हेरफेर किया।
छापेमारी के दौरान बरामद हुआ क्या?
ED की टीम ने छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया है। इन दस्तावेजों में जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड, संदिग्ध लेनदेन की फाइलें और कुछ महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं। जांच एजेंसियां अब इन दस्तावेजों की गहन पड़ताल करेंगी ताकि मामले में और भी कड़ियां सामने आ सकें।
ये भी पढ़ें-जयपुर हादसा: नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से छह लोगों को रौंदा, दो की मौत
कंपनी का क्या कहना है?
कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कंपनी के अधिकारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-फतेहपुर में तिहरा हत्याकांड, किसान नेता समेत तीन की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव
ED की लगातार कार्रवाई से बढ़ा दबाव
बता दें, ED हाल के महीनों में देशभर में बड़ी आर्थिक अनियमितताओं के मामलों में सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रहा है। अंसल ग्रुप पर यह कार्रवाई रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ी हलचल मचा रही है, क्योंकि ग्रुप का नाम कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है।