जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह एक तिहरा हत्याकांड वाली वारदात सामने आई। हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे पर अज्ञात हमलावरों ने किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
कैसे हुई वारदात?
फतेहपुर में तिहरा हत्याकांड में बता दे कि घटना के वक्त किसान नेता पप्पू सिंह बाइक से तहिरापुर जा रहे थे। रास्ते में गांव के पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का बेटा पीयूष सिंह ट्रैक्टर से आ रहा था। रास्ता विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने अपने-अपने लोगों को बुला लिया। जैसे ही स्थिति बेकाबू हुई, गोलियां चलने लगीं। हमले में पप्पू सिंह और उनके बेटे अभय सिंह को मौके पर ही गोली मार दी गई। पप्पू सिंह का भाई रिंकू सिंह बचाने आया तो हमलावरों ने उसे भी गोली से भून डाला।
ये भी पढ़ें-पवन कल्याण के बेटे के साथ सिंगापुर में हादसा, सोशल मीडिया पर दुआओं की बाढ़
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलते ही सीओ, एसओ और फोरेंसिक टीम के साथ तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, शवों को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने देंगे।
ये भी पढ़ें-जयपुर हादसा: नशे में धुत ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से छह लोगों को रौंदा, दो की मौत
घरवालों की मांग
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तारी के दावे किए जा रहे हैं।