जुबिली न्यूज डेस्क
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए हैं। हादसे में उनके हाथ और पैर में चोटें आई हैं। राहत की बात यह है कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दौरे पर थे पवन कल्याण, जल्द जाएंगे सिंगापुर
घटना के वक्त पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर थे। जन सेना पार्टी ने जानकारी दी कि पवन कल्याण पहले से तय अपने कार्यक्रम पूरे करेंगे। वे पहले अराकू के पास कुरिडी गांव के आदिवासियों से मिलने जाएंगे, जहां विकास योजनाओं की शुरुआत भी होनी है। दौरा खत्म करने के बाद वे विशाखापत्तनम पहुंचेंगे, और वहीं से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें-महंगाई की मार! पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए ताजा कीमतें
सोशल मीडिया पर दुआओं का दौर
मार्क शंकर का जन्म 10 अक्टूबर 2017 को हुआ था, और वह सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही हादसे की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर शुभचिंतकों की ओर से उनके जल्द ठीक होने की दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है। जन सेना पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि डॉक्टर्स की निगरानी में शंकर का इलाज चल रहा है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है।
ये भी पढ़ें-ट्रेड वॉर तेज़: चीन ने अमेरिका को दी चेतावनी, ‘ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा
मार्क शंकर को लेकर परिवार और समर्थकों की चिंता
महज 8 साल की उम्र में ऐसी अप्रत्याशित घटना ने पवन कल्याण के समर्थकों और परिवार को चिंता में डाल दिया है। हालांकि, समय रहते मेडिकल टीम की तत्परता से शंकर को जरूरी इलाज मिल सका।