जुबिली न्यूज डेस्क
रामनवमी की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने बसंती पूजा के पंडाल और मूर्तियों को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे रात दो बजे तक पंडाल की निगरानी कर रहे थे, लेकिन तड़के चार बजे पंडाल में आग लगी देखी।
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। अग्रदूत संघ क्लब, जो पिछले चालीस सालों से बसंती पूजा का आयोजन करता आ रहा है, उनके सदस्य और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। मूर्ति का एक हिस्सा जला हुआ पाया गया और मूर्ति ज़मीन पर गिरी हुई थी। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। गोबरडांगा पुलिस घटना की जांच कर रही है कि रात के अंधेरे में आखिर यह दुस्साहसिक हरकत किसने की।
हाबरा गोबरडांगा रोड पर नाराज़ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सख्त तैयारी
इधर, हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर भी प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। हावड़ा के जीटी रोड इलाके से शोभायात्रा निकालने की इजाजत कोर्ट से मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है और रास्तों की सफाई भी तेज़ी से हो रही है। पुलिस ने अस्थायी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है। दुकानदारों ने भी सहयोग दिखाते हुए कहा कि शोभायात्रा के बाद दोबारा दुकानें लगाएंगे।
राजनीतिक पोस्टरों से बढ़ा तनाव
राणाघाट में रामनवमी रैली से पहले “शुवेंदु वापस जाओ” के पोस्टर लगाए जाने से माहौल गरमा गया। भाजपा कार्यालय के पास लगे इन पोस्टरों को देखकर इलाके में हलचल मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को तुरंत हटा दिया और स्थिति को संभाल लिया।
ये भी पढ़ें-वक्फ बिल पर प्रियंका से मुस्लिम संगठन नाराज़, राहुल गांधी पर भी…
दुर्गापुर में दिखी सद्भाव की मिसाल
हालांकि, इन सबके बीच दुर्गापुर से एक सकारात्मक तस्वीर सामने आई है। रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर दुर्गापुर के बिजन इलाके से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। खास बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोग शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत और ठंडा पानी लेकर खड़े रहे। मोहम्मद आसिफ ने कहा, “जैसे हमारे ईद के मौके पर हिंदू भाई हमारे साथ थे, वैसे ही आज हम भी रामनवमी में उनके साथ खड़े हैं। हम मानवता की मिसाल कायम करना चाहते हैं।”