जुबिली न्यूज डेस्क
संभल की जामा मस्जिद के बाहार कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने हवन- पूजन करने की कोशिश की. संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंचे करीब आधा दर्जन से अधिकर लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोग भारतीय हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं. दिल्ली से ये लोग संभल पहुंचे थे. हिंदू सगंठन से जुड़ लोगों ने कहा कि जब जामा मस्जिद में नमाज हो सकती है तो पूजा क्यों नहीं?
पुलिस ने किया अरेस्ट
जुमे की नमाज के कारण यहां पुलिस पहले से सतर्क थी. पुलिस ने मस्जिद के आस पास बैरिकेडिंग कर रखी थी. ऐसे में पुलिस हिंदू संगठन के लोगों को बैरिकेडिंग से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोग पहले भी इस तरह का असफल प्रयास कर चुके हैं.
हिंदू संगठन से जुड़े हैं लोग
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जुमे की नमाज की वजह से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. वहीं विवादित स्थल से 100 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाई गई थी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि एक गाड़ी से 6 लोग विवादित स्थल तक जाते दिखे. उनसे पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि ये लोग हवन-पूजन की सामग्री लेकर विवादित स्थल पर पूजा करने जा रहे थे. पुलिस तत्काल सतर्क हो गई और सभी लोगों को हिरासत में ले लिया.