जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े एक कथित घोटाले की जांच में बड़ा कदम उठाते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार, 4 अप्रैल को 21 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। शुरुआती जांच में सरकारी फंड्स के दुरुपयोग और फर्जी बिलिंग की बात सामने आ रही है।
आयुष्मान योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है. यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है.
तमिलनाडु-केरल-कर्नाटक में ED की रेड
तमिलनाडु और केरल में ED की छापेमारी हो रही है. गोकुलम गोपालन की चिट फंड कंपनी से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. सूत्रों के मुताबिक, गोकुलम गोपालन एंपुरान फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं. कर्नाटक में भी ED की छापेमारी की गई. भोवी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ईडी ने रेड की. 90 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई हुई. 10 ठिकानों पर रेड डाली गई.