जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ और कांवड़ यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा आम बात है, लेकिन अब मुस्लिम समाज के लिए भी इसी तरह की मांग उठाई जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खां ने प्रशासन से अपील की है कि अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान भी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाए।
संभल में बढ़ते तनाव के बीच फिरोज खां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम वंदना मिश्रा को सौंपा और इस मांग को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन पुष्पवर्षा नहीं कराता है, तो इसे करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
फिरोज खां ने कहा कि मुसलमान एक महीने तक इबादत करता है, इसके बाद ये दिन आता है. काफी दूर चलकर मुसलमान ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए जाते हैं. जिस तरह कांवड़ियों और महाकुंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई थी, उसी तरह अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान भी पुष्पवर्षा करनी चाहिए।
फिरोज खां ने कहा कि हमने एसडीएम वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है। ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर हमें हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की अनुमति देनी चाहिए।
गौरतलब है कि इस समय संभल में सामूहिक रूप से घर की छतों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगी हुई है, जिससे माहौल संवेदनशील बना हुआ है। इस मुद्दे पर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन छतों पर बड़ी संख्या में इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए यह फैसला प्रशासन द्वारा लिया गया है। संभल के एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और हर जगह शांति है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।