जुबिली न्यूज डेस्क
इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तीखा हमला बोला। यह प्रदर्शन जंतर मंतर पर नई शिक्षा नीति के खिलाफ था, और इसमें राहुल गांधी अचानक शामिल हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि RSS देश के तंत्र को खत्म करने में लगा हुआ है।
राहुल गांधी ने कहा, “अगर शिक्षा व्यवस्था RSS के हाथों में चली गई, तो यह देश बर्बाद हो जाएगा। अब सभी विश्वविद्यालयों में RSS के वाइस चांसलर हैं। सरकार ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है, और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार इस पर कोई बात नहीं करती।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं हमेशा युवाओं के साथ खड़ा रहूंगा और उनके हितों से कोई समझौता नहीं करूंगा। हम मिलकर बीजेपी और RSS को हराएंगे।”राहुल गांधी ने आगे कहा, “देश के हर कोने में मैं आपके साथ हूं। आज नौकरियां संकट में हैं, और सरकार को इस बारे में बात करनी चाहिए।”
प्रदर्शन में शामिल छात्र संगठनों का क्या कहना है? इस प्रदर्शन में कई छात्र संगठन जैसे NSUI, AISA, SFI, AISF, MSF, CRJD और समाजवादी छात्र सभा के साथ-साथ लेफ्ट संगठनों के भी सदस्य शामिल हुए। छात्र संगठनों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा अब महंगी हो गई है और गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें-इस इंटरनेशनल क्रिकेटर को मैदान में पड़ा दिल का दौरा
छात्र संगठनों का यह भी कहना है कि शिक्षा का निजीकरण और केंद्रीकरण किया जा रहा है, जिससे मध्यम वर्ग के छात्रों को नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, छात्र संगठनों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, खासतौर पर पेपर लीक और धांधली की घटनाओं को लेकर। संगठनों ने विश्वविद्यालयों में चुनाव बहाल करने, प्रशासन में पारदर्शिता लाने और आरक्षण के मुद्दे पर भी आवाज उठाई।