जुबिली न्यूज डेस्क
कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का आज तलाक हो गया है. तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ है. इस गाने में धनश्री का दर्द छलका है. गाने में धनश्री इमोशनल होती नजर आ रही हैं. जिसके बाद लोग उनके इस गाने को उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट कर रहे हैं.
धनश्री वर्मा के गाने देखा जी देखा मैंने की बात करें तो इसमें उनके साथ इश्वाक सिंह लीड रोल में नजर आए हैं. गाने में पति की बेवफाई झेलती नजर आ रही हैं. उनका पति अत्याचार कर रहा है जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं.
गाना तेजी से हुआ वायरल
देखा जी देखा गाने में धनश्री बहुत ही अच्छा डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को ज्योति नूरान ने गाया है और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी दो घंटे ही हुए हैं और इसे 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
लोगों ने क्या किए कमेंट
देखा जी देखा गाने को देखने के बाद लोग वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-आज ही युजी भाई और धनश्री की बांद्रा कोर्ट में तलाक की सुनवाई सुनते हुए गाने की टाइमिंग भी गजब है. एक ने लिखा- फायर नहीं वाइल्ड फायर है ये गाना. एक ने लिखा- गाना बहुत अच्छा है सीधे दिल पर जाकर लगा है.
ये भी पढें-एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ ने किया भारत सरकार पर मुकदमा, जानें क्यों
धनश्री और युजवेंद्र चहल ने डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. दोनों साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते थे. धनश्री ने अभी भी अपने इंस्टाग्राम से चहल के साथ फोटोज को नहीं हटाया है. उनकी शादी की फोटोज आज भी वायरल होती रहती हैं.