जुबिली न्यूज डेस्क
मध्यप्रदेश के भोपाल में विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने के लिए रंगमहल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान कांग्रेस का मंच अचानक टूट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और 7 से अधिक कांग्रेसी नेता घायल हो गए। घायलों में मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, जीतू पटवारी, हरीश चौधरी और राजीव सिंह भी शामिल हैं।
इस घटना में कई महिला कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में इलाज के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस न आने के कारण घायल कार्यकर्ताओं को निजी वाहनों के जरिए अस्पताल भेजा गया।
मंच टूटने के बाद प्रदर्शन और अधिक तेज हो गया। किसानों के विरोध प्रदर्शन को बढ़ते हुए देख पुलिस ने वाटर कैनन और टियर गैस का इस्तेमाल किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। पुलिस पहले से ही लोगों को रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मंच टूटने के बाद कांग्रेस नेताओं में आक्रोश फैल गया और उनका विरोध और तेज हो गया।
ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के संभल में आलू की पूजा करने के लिए लगी भीड़, जानें पूरा मामला
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे। जीतू पटवारी ने कहा कि यह प्रदर्शन जारी रहेगा और किसानों के मुद्दों को उठाते रहेंगे।