जुबिली स्पेशल डेस्क
गोरखपु . लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित, मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवीं ऑल इंडिया ट्वेंटी-ट्वेंटी प्राइज़ मनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, गोरखपुर में खेला गया।
फाइनल में सहगल क्लब, नई दिल्ली ने मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण
आज सुबह टॉस जीतकर सहगल क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
मेरठ की ओर से प्रमुख स्कोरर:
- कप्तान ऋतुराज शर्मा – 56 रन
- चैतन्य – 26 रन
- समीर चौधरी – 16 रन
- यश गर्ग – 16 रन
सहगल क्लब की गेंदबाजी:
- सुबोध भाटी – 3 विकेट
- दिनेश और अमृत लुबाना – 2-2 विकेट
सहगल क्लब की पारी:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहगल क्लब की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की।
सहगल क्लब की ओर से प्रमुख बल्लेबाज:
- मोहम्मद सुलतान – 48 गेंदों में 75 रन (5 चौके, 6 छक्के)
- अमृत लुबाना – 50 रन
- अभिजीत शर्मा – 28 रन
मेरठ की गेंदबाजी:
- यश गर्ग – 2 विकेट
- ऋतुराज शर्मा – 1 विकेट
समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण
मैच से पहले खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (भारत सरकार) श्री कमलेश पासवान ने परिचय प्राप्त किया।
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री ज्ञानेंद्र पांडे, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के महानिदेशक श्री एम. एम. त्रिपाठी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया, जबकि एकेडमी के सचिव डॉ. त्रिलोक रंजन ने मोमेंटो प्रदान किया।
इसके बाद लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी की पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
पुरस्कार विजेता
- मैन ऑफ द मैच: अमृत लुबाना (पुरस्कार प्रदानकर्ता – डॉ. अनुकृति रंजन)
- बेस्ट बॉलर: विवेक सिंह (इंदौर)
- बेस्ट बैट्समैन: मोहम्मद सुलतान (सहगल क्लब)
- मैन ऑफ द सीरीज: ऋतुराज शर्मा (मेरठ)
- सर्वाधिक छक्के: मोहम्मद सुलतान (पुरस्कार प्रदानकर्ता – अरुणा यादव)
अन्य गणमान्य उपस्थित लोग
इस दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, अजय दूबे, डब्बू शुक्ल, अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, अनस, शफीक अहमद सिद्दीकी, डॉ. मनव्वर, विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित, संजय, हसन नदीम, रविंद्र चौहान, के. के. बघेल, विजय मिश्रा, पंकज मिश्रा, प्रेम, अमित सिंह, कमलेश, सर्वेश श्रीवास्तव, अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डॉ. इब्राहिम सहित अन्य खिलाड़ी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक हर्ष सिन्हा ने किया।