Friday - 28 March 2025 - 4:48 PM

ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला अब से थोड़ी देर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं और पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका दबदबा देखने को मिला है।

अगर आईसीसी टूर्नामेंट्स के प्रदर्शन की बात करें, तो टीम इंडिया ने 2011 से अब तक सबसे अधिक मैचों में जीत दर्ज की है।

भारत ने 86 में से 70 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 2011 से अब तक 77 मैचों में से 49 मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाज़ी मारती है।

भारत संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमान गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड संभावित XI: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जेमीसन, विलियम ओ’रोर्की

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी मैच नहीं गंवाया, जबकि न्यूजीलैंड को लीग मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

भारतीय बल्लेबाजी पर रहेगी नजर

टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें होंगी।

  • रोहित शर्मा अब तक फॉर्म में नहीं लौटे हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में उनका बल्ला रनों की बारिश करेगा।
  • विराट कोहली और शुभमन गिल अच्छी लय में हैं। दोनों ने टूर्नामेंट में एक-एक शतक लगाया है और फाइनल में भी इनसे बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।
  • श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अच्छी लय में हैं, जिससे भारत की बल्लेबाजी और मजबूत होती है।

स्पिन गेंदबाजी होगी भारत की ताकत

भारत की गेंदबाजी में एक बार फिर स्पिनरों की अहम भूमिका होगी।

  • वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी फाइनल में निर्णायक साबित हो सकती है।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से सतर्क रहने की जरूरत

भारत को न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और केन विलियमसन से सतर्क रहना होगा।

  • दोनों ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।
  • भारत चाहेगा कि इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द आउट किया जाए, ताकि न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोका जा सके।

फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है, देखना होगा कौन सी टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com