जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा सत्र का आज (गुरुवार, 27 फरवरी) तीसरा दिन है, और इस दौरान विपक्षी दल, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। सत्र के दूसरे दिन, जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण जारी था, आप के 21 विधायकों को हंगामा करने के कारण पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। अब उन पर परिसर में भी प्रवेश की पाबंदी लगा दी गई है। इस कदम के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष, आतिशी ने भाजपा सरकार और स्पीकर रेखा गुप्ता पर तीखा हमला किया है।
आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि ‘जय भीम’ के नारे लगाने के कारण आप विधायकों को सस्पेंड किया गया और अब विधानसभा परिसर में घुसने से भी रोका जा रहा है। उन्होंने इसे तानाशाही का उदाहरण बताते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को परिसर में प्रवेश से रोका गया हो।
ये भी पढ़ें-प्रयागराज में महाकुंभ का समापन आज, सीएम योगी करेंगे सफाई और मेला कर्मियों को सम्मानित
निलंबित विधायकों का कहना है कि वे विधानसभा अध्यक्ष, विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात करेंगे, ताकि इस पर आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं, आज के सत्र में डिप्टी स्पीकर के चुनाव और दिल्ली की शराब नीति पर चर्चा जारी रहेगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट का नाम प्रस्तावित किया है, जिसे मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समर्थन करेंगे।आप के 21 विधायकों के निलंबन के बावजूद, सदन में शांति बनी रहने की संभावना है, लेकिन बाहर आप विधायक प्रदर्शन करते रह सकते हैं।