जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि महाकुंभ 2025 का आयोजन बिना किसी बड़ी घटना के सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। उन्होंने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान आज से शुरू हो चुका है, और यह आयोजन अपने आखिरी चरण में है।
उन्होंने कहा, “प्रयागराज में पिछले 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है, और पुलिस ने बिना किसी शस्त्र के शांति से सभी को सेवा दी, जो शासन के लिए गर्व की बात है।”
डीजीपी ने इस दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया पुलिस की क्षमता का परीक्षण थी, और सभी लोग इसमें खरे उतरे। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान 30,000 से अधिक खोए हुए व्यक्तियों को उनके परिवारों से मिलवाया गया।
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: राजौरी में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर बरसाईं गोलियां, ऑपरेशन शुरू
हालांकि, महाकुंभ के दौरान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके अलावा, कुछ अन्य स्थानों पर भी भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। इसके अलावा, एक आग की घटना भी महाकुंभ के दौरान घटी थी।