जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा उस समय आया जब उनके खिलाफ कुछ विवादों की खबरें सामने आईं। हालांकि, उनके इस्तीफे के कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
राजनीतिक गलियारों में यह खबर तेजी से फैल रही है और यह देखा जा रहा है कि इस्तीफे के पीछे क्या कारण हो सकते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत कारण हों या फिर किसी अन्य राजनीतिक विवाद से जुड़ा हो। इस मामले में सरकार की तरफ से भी प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
बिहार सरकार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के राज्य प्रभारी दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही है। दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा है, “मैं आज राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं। एक व्यक्ति, एक पद भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है।”
ये भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर काशी में भव्य नजारा,देखें शानदार तस्वीरें
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा है, “भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत को देखते हुए मैंने राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दिया है। मैंने अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है।”बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर दिलीप जायसवाल ने कहा है, “मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है।”