जुबिली स्पेशल डेस्क
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली चुनाव का एक बुरे सपने की तरह साबित हुआ। आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पराजय झेलनी पड़ी और 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी और रेखा गुप्ता को सीएम की जिम्मेदारी संभाल ली है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल अब मीडिया के गलियारों में केजरीवाल के सियासी सफर को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं।
दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने दावा करते हुए कहा है कि केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा जा सकते हैं।
कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि केजरीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की जगह पर राज्यसभा जा सकते हैं। अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से विधायक रहे गुरप्रीत गोगी के निधन के चलते यहां होने वाले उपचुनाव में प्रदेश की राजनीति में उतारा जा सकता है।