Monday - 24 February 2025 - 11:34 PM

अंचल रस्तोगी ने जीता शतरंज टूर्नामेंट, रचित यादव जूनियर चैंपियन

लखनऊ। गत विजेता सेंट्रल जीएसटी के अंचल रस्तोगी ने तृतीय महाशिवरात्रि रैपिड ओपन शतरंज टूर्नामेंट में टाईब्रेक स्कोर में श्रेष्ठता के आधार पर विजेता ट्रॉफी जीत ली।

उन्होंने राज्य कर विभाग के पवन बाथम और लखनऊ चेस सेंटर के सईद अहमद के साथ सातवें व अंतिम राउंड के बाद समान 6 अंक जुटाए। इसमें टाईब्रेक स्कोर के चलते पवन बाथम को दूसरा व सईद अहमद को तीसरा स्थान मिला।

शतरंज क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट में अंचल ने क्वींस गैंबिट डिक्लाइन गेम में सईद को केवल एक अंक लेने दिया था। हालांकि सईद पवन के खिलाफ अपना खेल हार गए थे जबकि पवन अंचल के खिलाफ बाजी गंवा बैठे थे।
जूनियर वर्ग में रचित यादव 6 अंकों के साथ चैंपियन रहे जबकि आदि सक्सेना 5.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं कौस्तुभ मिश्रा और अद्विका तिवारी अंडर-10 वर्ग में सितारे रहे। शाह मुराद आलम ने अंडर-13 वर्ग में जीत दर्ज की।

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में केके खरे और केके केसरवानी ने 4-4 अंक हासिल किए और क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे। यूबी सिंह 2.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद केके गुप्ता और आरके गुप्ता ने 2-2 अंक साझा किए। मुख्य अतिथि सिल्वरस्टोन ग्रुप के निदेशक फरीदुद्दीन अब्बासी ने पुरस्कार प्रदान किए। अन्य परिणाम बेस्ट अनरेटेडः- प्रथम: निखार सक्सेना 3.5 अंक, द्वितीय : शत्रुघ्न रावत 3 अंक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com