Monday - 24 February 2025 - 10:00 AM

तेलंगाना की सुरंग में फंसे 8 मजदूर, खतरे में पड़ी जिदंगी

जुबिली स्पेशल डेस्क

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक सुरंग ढह गई और इसमें आठ लोग अंदर फंस गए है। हादसा शनिवार को हुआ है।

आनन-फानन में घटनास्थल पर रेस्क्यू की टीम पहुंच गई है और लोगों को बचाने का काम तेज कर दिया गया है। हालांकि अभी तक किसी को बाहर निकाला नहीं जा सके है।

ये भी पढ़े : Champions Trophy, IND vs PAK : कोहली के आगे PAK का सरेंडर, जीत के साथ सेमीफाइनल के करीब भारत

इस पूरे घटनाक्रम पर तेलगांना के सीएम भी अपनी पैनी नजर रखे हुए और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। लोकल मीडिया के अनुसार कुछ दिन पहले ही इस सुरंग का निर्माण कुछ दिन पहले शुरू किया गया था। शनिवार को निर्माणाधीन SLBC सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह जाने से ये लोग उसके अंदर फंस गए थे।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सुरंग नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड पर अमराबाद में स्थित है। रेस्क्यू टीम फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है।

2 मजदूर UP से तो 4 झारखंड से

  • मनोज कुमार (प्रोजेक्ट इंजीनियर)- उत्तर प्रदेश
  • श्रीनिवास (फील्ड इंजीनियर)- उत्तर प्रदेश
  • संदीप साहू (श्रमिक)- झारखंड
  • जातक (श्रमिक)- झारखंड
  • संतोष साहू (श्रमिक)- झारखंड
  • अनुज साहू (श्रमिक)- झारखंड
  • सनी सिंह (श्रमिक)- जम्मू-कश्मीर
  • गुरप्रीत सिंह (श्रमिक) – पंजाब
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com