जुबिली न्यूज डेस्क
फिल्म छावा देखने के बाद दिल्ली में कुछ लोगों ने शनिवार (22 फरवरी) को विरोध प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनकारियों ने अकबर, बाबर और हुमायूं रोड का नाम बदलने की मांग की। उन्होंने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख भी पोत दी और कहा कि इन रास्तों के नाम को हटाया जाना चाहिए क्योंकि ये इतिहास के कलंक हैं। उनका मानना था कि अकबर, बाबर और हुमायूं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ गलत किया था।
यह पहली बार नहीं है जब बाबर रोड पर विरोध हुआ है। 14 सितंबर 2019 को हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने भी बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी थी और इसे भारतीय नाम पर बदलने की मांग की थी। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने उस समय भी कहा था कि सरकार को इन विदेशी आक्रमणकारियों के नाम से सड़कों के नाम बदलने चाहिए।
फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर हैं और इसमें अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने रिलीज के महज एक सप्ताह में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। विक्की कौशल ने फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने सराहा है।
ये भी पढ़ें-राजस्थान में मचा बवाल, पूरे प्रदेश में आज कांग्रेस का प्रदर्शन
फिल्म की दमदार कहानी और अभिनय ने इसे दर्शकों के बीच आकर्षक बना दिया है, और इसके अग्रिम बुकिंग में 5 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म का कुल बजट 130 करोड़ रुपये है, और बॉलीवुड के लिए यह फिल्म साल 2025 की शानदार शुरुआत साबित हो रही है।