जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस और ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा मऊ के दोहरीघाट नई बाजार इलाके में हुआ, जहां दोनों गाड़ियां पलट गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में 40 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही यह दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक सड़क पर पलट गए, जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे के कारण रास्ते में जाम लग गया, जिससे आवागमन में भारी अवरोध उत्पन्न हो गया।
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल! शिंदे ने फिर दिया ‘तांगा पलटने’ का इशारा
स्थानीय पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मऊ जिला अस्पताल भेजा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मिनी बस में सवार सभी श्रद्धालु बिहार के विभिन्न हिस्सों से थे। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।