Monday - 17 February 2025 - 10:40 AM

दिल्ली भूकंप का एक और कंपाने वाला वीडियो देखें-यहां

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह धरती डोल उठी है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में भूकंप से धरती कांप उठी है और इस भूकंप की तीव्रता करीब 04 की मापी गई है।

भूकंप का केंद्र दिल्ली और गाजियाबाद के बीच था। जानकारी के मुताबिक जमीन से महज 5 किलोमीटर नीचे होने की वजह से कई लोगों ने काफी तेज झटके महसूस किए।

हालांकि अच्छी बात ये हैं कि किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने की सूचना है। भूकंप के झटके नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि धरती काफी तीव्रता से हिलने के साथ-साथ कंपन भी तेज हुआ है। सोशल मीडिया पर भूकंप के कुछ वीडियो और फोटो भी सामने आई है। भूकंप के ये झटके, घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है. इन फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह से इन झटकों से पूरी इमारत ही हिल गई है।

भूंकप की सूचना मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और मकान खाली करने लगे। मामला सुबह का था इसलिए कई लोगों को पता भी नहीं चला लेकिन पूरी दिल्ली और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल रहा है और लोग डरे हुए नजर आये।

दूसरी तरफ दिल्ली के ढ़ाई घंटे के बाद बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई जबकि सिवान इसका केंद्र रहा। 8.02 बजे भूकंप आया। वहीं सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि दिल्लीवासियों को सुबह-सुबह हिला डाला।

भूकंप की तीव्रता और माप रिक्टर स्केल (Richter Scale) – भूकंप की तीव्रता मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

  • 3.0 से कम – बहुत हल्का, महसूस नहीं होता।
  • 4.0-5.0 – हल्का कंपन, लेकिन नुकसान नहीं।
  • 6.0-7.0 – मध्यम से गंभीर, इमारतों को नुकसान।
  • 7.0 से ऊपर – बहुत शक्तिशाली, बड़ी तबाही ला सकता है।
  • मर्कली स्केल (Mercalli Scale) – इससे भूकंप के प्रभाव और तबाही के स्तर को मापा जाता है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com