लखनऊ। हॉर्नर कॉलेज के 14 स्टूडेंट्स ने अपने हुनर की परीक्षा के लिए आयोजित ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया।
महानगर विस्तार स्थित हॉर्नर कॉलेज में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन (यूपीजीटीए) के तत्वावधान में संयुक्त सचिव रज़ा हुसैन की देखरेख में हुआ।
टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले सभी स्टूडेंट्स को प्रधानाचार्य डॉ. माला मेहरा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही यूपी गुडविल ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव जावेद खान ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
बेल्ट प्रमोशन टेस्ट के परिणाम
- व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट: दिव्यांशु सिंह, श्रुति गुप्ता, दीपशिखा गुप्ता, ओमांश जायसवाल, गौरी श्रेष्ठ
- ग्रीन बेल्ट से ग्रीन वन बेल्ट: अनमोल रजक, इरम वारसी, यशस्वी पाण्डेय, श्वेता सिंह, उर्वशी सिंह
- ग्रीन वन बेल्ट से ब्लू बेल्ट: अर्णव आनंद सिंह, एलिजा अहसन फातिमा, अविरल गुप्ता
- ब्लू बेल्ट से ब्लू वन बेल्ट: आशीष रोका