जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में लोग अभी तक स्नान नहीं कर पाए हैं और कुंभ को और बढ़ाने की मांग की है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार आंकड़े छुपा रही है और कुंभ के मिसमैनेजमेंट को छुपाने के लिए सही आंकड़े नहीं बताए जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि 60 करोड़ लोग कुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं, लेकिन सरकार सही आंकड़े नहीं दे रही और इन आंकड़ों को छुपा कर कुंभ के मिसमैनेजमेंट पर कोई स्टडी न हो, इस लिए झूठ बोला जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 65-70 साल के बुजुर्ग भी स्नान नहीं कर पाए हैं और इस वजह से कुंभ को और लंबा किया जाए।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि इस कुंभ के दौरान यूपी की बदनामी हुई है और 300 किमी का जाम लगा, जिससे लोगों की जानें गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए थे, और जो लोग “विकसित भारत” का सपना दिखा रहे थे, वही मीडिया पर हमला भी करा रहे हैं। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यूपी में इंवेस्टमेंट मीट के बाद कोई फायदा नहीं हुआ, ना ही कोई इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाई गई और ना ही कोई निवेश आया।
अखिलेश ने कहा कि सरकार को बुजुर्गों के स्नान की व्यवस्था करनी चाहिए और यह भी सवाल उठाया कि आज तक कुंभ के आंकड़े क्यों जारी नहीं किए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के द्वारा 144 साल पुरानी बातें और झूठे दावे किए जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि संतों की उपस्थिति से ही कुंभ की रौनक बढ़ती है, और पुलिस को बीजेपी की टोपी पहनकर काम करने की सलाह दी।