जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, अपर्णा यादव, ने लखनऊ में आयोजित एक और कॉमेडियन के शो पर रोक लगाने की मांग की है। अपर्णा यादव ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो पर रोक लगाने के लिए यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि इस शो में महिलाओं के खिलाफ अक्सर अभद्र और अश्लील टिप्पणियां की जाती हैं, जो समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
अपर्णा यादव ने कहा कि अनुभव सिंह बस्सी के शो में हंसी-मज़ाक के नाम पर माताओं और बहनों को गालियाँ दी जाती हैं, जो भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 के तहत अपराध है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अश्लील और अभद्र शो पर तत्काल रोक लगनी चाहिए, विशेषकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं।
ये भी पढ़ें-कुंभ यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत
अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करेंगी और एलडीए को भी पत्र लिखेंगी ताकि इस तरह के शो पर कोई रोक लगाई जा सके।