Saturday - 15 February 2025 - 11:07 AM

अखिलेश यादव के आवास और सपा कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क 

समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी माहौल गर्मा गया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए अखिलेश यादव के आवास और पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सपा कार्यालय के बाहर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।

मनीष जगन अग्रवाल, जो कि सपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं, की गिरफ्तारी के बाद सपा ने एक पोस्ट जारी करते हुए दावा किया कि मनीष हाई बीपी के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं, जिससे अगर कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस की होगी। पुलिस का कहना है कि मनीष सोशल मीडिया पर नकारात्मक और अशांति फैलाने वाली बातें फैलाने में शामिल थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी की गई।

सपा ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर सपा को निशाना बना रही है। सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का कहना है कि सपा, बीजेपी की असफलताओं को उजागर कर रही है, जो सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा। मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी से पहले व्यापारियों से जुड़ी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और सीएम योगी द्वारा कुंभ में व्यापार और बजट को लेकर किए गए दावे का विरोध भी मनीष ने किया था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह गिरफ्तारी उसी विरोध का परिणाम हो सकती है।

ये भी पढ़ें-योगी सरकार में क्या जुड़ेंगे नए चेहरे, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले तेज

सपा ने इस पूरे मामले को लेकर लगातार सरकार पर सवाल उठाए हैं और आगामी दिनों में विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com