Saturday - 15 February 2025 - 10:16 AM

योगी सरकार में क्या जुड़ेंगे नए चेहरे, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकले तेज

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो सकता है, और इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा, खासकर उन लोगों को जो पिछड़े और दलित समाज से आते हैं। बीजेपी का उद्देश्य आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी वोट बैंक को मजबूत करना है, और इसलिए इन वर्गों के प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह देने की योजना है।

यह भी कहा जा रहा है कि यह योगी सरकार का अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, इससे पहले यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव भी हो सकता है। इस बीच, योगी सरकार के मौजूदा मंत्रिमंडल में छह जगह रिक्त हैं, जिन्हें भरने की योजना है। यूपी बीजेपी में नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कुछ पुराने चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है। इससे सामाजिक संतुलन बनाए रखने और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 के मद्देनजर पार्टी को मजबूती मिलेगी।

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की सूची

मंत्रियों के नाम पद कौन-कौन से विभाग
योगी आदित्यनाथ सीएम नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबन्धन, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन,  गोपन, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, उ0प्र0 पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, अवस्थापना, भाषा, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबन्धन, किराया नियंत्रण, प्रोटोकॉल, सैनिक कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक उड्डयन, न्याय एवं विधायी, धर्मार्थ कार्य, लोक निर्माण विभाग
केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण
ब्रेजेश पाठक उप मुख्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व मातृ एवं शिशु कल्याण
सुरेश कुमार खन्ना कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य
सूर्य प्रताप शाही कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान
स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण
बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार
लक्ष्मी नारायण चौधरी कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें
जयवीर सिंह कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति
धर्मपाल सिंह कैबिनेट मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन
नन्द गोपाल गुप्ता कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन
अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय
राकेश सचान कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग
अरविन्द कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत
योगेन्द्र उपाध्याय कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा
आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बॉंट माप
संजय निषाद कैबिनेट मंत्री मत्स्य
ओम प्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज
दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री कारागार
सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री  इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी
अनिल कुमार कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com