जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच साल बाद मुलाकात की। इस दौरान ट्रंप काफी रोमांचित दिखे और कहा कि हमने आपको बहुत मिस किया, हमने आपको बहुत मिस किया। इस दौरान मोदी का जोरदार स्वागत किया गया है।

पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाया और कहा, सबसे पहले मैं, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति ट्रम्प को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और अमेरिका संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है, जीवंत बनाया है।
President of the World's Most powerful country, America pulls a chair for PM Modi.
Swag of Modi ji 😎 pic.twitter.com/zcnKJGFifn
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) February 14, 2025
जिस उत्साह से उनकी पहली टर्म मे हमने मिलकर काम किया, वही उमंग, वही उर्जा और वही प्रतिबद्धता मैंने आज भी महसूस की है। आज की चर्चाओं में उनके पहले टर्म मे हमारी उपलब्धियों का संतोष और गहरे आपसी विश्वास का सेतु था। साथ ही नए लक्ष्यों को प्राप्त करने का संकल्प भी था। हम मानते हैं कि भारत और अमेरिका का साथ और सहयोग एक बेहतर विश्व को shape कर सकता है।
ट्रंप ने कहा कि मैं अपने मित्र नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में फिर से स्वागत करते हुए रोमांचित हूं। उन्होंने कहा, वह एक खास व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने 2020 में भारत में उनके और उनकी पत्नी मेलानिया के प्रति पीएम मोदी के आतिथ्य को याद किया और कहा कि उन्हें भी वैसा ही करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में पीएम मोदी की तरफ से आयोजित नमस्ते ट्रंप रैली जबरदस्त थी।
I've watched Modi for a decade now. No one on the world stage can hold a candle to him. He's respected by all other leaders and loved by Trump. They have a very strong friendship that's going to be mutually beneficial for the coming years. Very exciting. pic.twitter.com/53OrGGYNRl
— Patrick Brauckmann 🕉️ (@vonbrauckmann) February 13, 2025
मोदी ने कहा कि अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रम्प के मोटो, Make America Great Again, यानि “मागा” से परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं।
अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब Make India Great Again, यानि “मीगा” है। जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि “मागा” प्लस “मीगा”, तब बन जाता है – “मेगा” पार्ट्नर्शिप for prosperity। और यही मेगा spirit हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और scope देती है।