जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका में गौतम अदानी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, “अमेरिका में मोदी ने अदानी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया। जब मोदी के लिए उनके मित्र का जेब भरना ‘राष्ट्र निर्माण’ होता है, तो रिश्वतखोरी और देश की संपत्ति की लूट ‘व्यक्तिगत मामला’ बन जाती है।”
यह बयान पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान आया, जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या मोदी ने ट्रंप से गौतम अदानी के मामले पर चर्चा की और क्या इस पर कोई कार्रवाई की बात की? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारे संस्कार और संस्कृति ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं और हर भारतीय को अपना मानते हैं। ऐसे व्यक्तिगत मामलों पर दो देशों के नेता नहीं मिलते, नहीं बैठते, और न ही बात करते हैं।”
ये भी पढ़ें-अदानी को लेकर पूछे गए सवाल पर पीएम मोदी ने क्या कहा
हाल ही में, गौतम अदानी और उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोप तय किए गए थे।