Friday - 14 February 2025 - 10:45 AM

अदानी को लेकर पूछे गए सवाल पर  पीएम मोदी ने क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क

अदानी समूह के मालिक और उद्योगपति गौतम अदानी के ख़िलाफ़ अमेरिका में धोखाधड़ी के मामले में आरोप तय किए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.

पीएम मोदी से सवाल किया गया था, “क्या आपने ट्रंप के साथ गौतम अदानी मामले पर चर्चा की और क्या आपने मामले में ट्रंप से कार्रवाई करने की बात कही है?”उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे.

इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हमारे संस्कार और संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की है.””हम पूरे विश्व को एक पूरा परिवार मानते हैं और हर भारतीय को मैं अपना मानता हूँ. ऐसे व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देश के मुखिया न मिलते हैं, न बैठते हैं और न ही बात करते हैं.”हाल ही में गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोप तय किए गए थे.

ये भी पढ़ें-15 से 17 फरवरी तक श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा के लिए परिवहन निगम चलायेगा 2250 अतिरिक्त बसें

इससे पहले, नवंबर 2024 में अमेरिका में अडानी समूह के खिलाफ सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के मामले में रिश्वतखोरी के आरोप सामने आए थे। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने आदेश से उस 50 साल पुराने कानून को निरस्त कर दिया था, जिसके तहत ये आरोप लगाए गए थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com