- आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। धारदार गेंदबाजी की सहायता से कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने आरबीएन ग्लोबल टी20 प्राइजमनी कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के मैच में सेंट्रल क्रिकेट क्लब को 93 रन से पराजित किया। दिन के दूसरे मैच में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने साउंड इमेज क्रिकेट क्लब को चार विकेट से शिकस्त दी।
डीजीआई स्टेडियम पर कूह स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम से कुशाग्र सिंह ने 32 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से 42 रन की पारी खेली। नमन श्रीवास्तव ने 29, शिवम दीक्षित ने 24 और आदित्य प्रताप सिंह ने 20 रन का योगदान दिया।
सेंट्रल क्रिकेट क्लब से नितेश कुशवाहा ने चार विकेट चटकाए जबकि सत्यम पांडेय ने तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल क्रिकेट क्लब की टीम 14.4 ओवर में 89 रन पर ढेर हो गई। टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार भी नहीं कर सके। वहीं सत्यम पाण्डेय ने सर्वाधिक 42 रन का योगदान दिया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके।
कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब से आदित्य प्रताप सिंह ने तीन जबकि शिवम, शाहिद और ओमकार ने दो-दो विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य प्रताप सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
इसी टूर्नामेंट के दूसरे मैच में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने मैन ऑफ द मैच अरबाज अहमद (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उपयोगी बल्लेबाजी की सहायता से साउंड इमेजेस क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया।
साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 147 रन का स्कोर बनाया। इसमें अंबिकेश्वर मिश्र ने 37 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से 48 रन, यादवेन्द्र सिंह यादव ने 35 एवं अंशुमान पांडे ने 28 रन बनाये। लाइफ केयर से अरबाज अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार विकेट चटकाये। उनके अलावा शैलेंद्र सिंह ने दो विकेट झटके।
जवाब में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने चार गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। हालांकि लाइफ केयर की शुरुआत खराब रही और उसके चार विकेट केवल 65 रन पर गिर गए।
इसके बाद कप्तान प्रखर मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन और नवनीत पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। दोनों ने छठें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। साउंड इमेज से मुनींद्र मौर्य ने तीन जबकि बंसराज ने दो विकेट चटकाए। अरबाज अहमद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज शर्मा ने प्रदान कर सम्मानित किया।
टूर्नामेंट में 14 फरवरी को साउंड इमेजेस बनाम यूपी टिम्बर और एलडीए कोचिंग सेंटर बनाम कूह स्पोर्ट्स क्लब के बीच मैच खेले जाएंगे।