जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने समधी और भतीजे आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल उनको पार्टी से बाहर कर दिया है।
लोकल मीडिया की माने तो मायावती इस कदम उठाने पर इसलिए मजबूर हुई क्योंकि पूर्व राज्य सभा सांसद पर गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आई थी। इसके बाद मायावती ने उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा डाला।
मायावती ने अशोक: सिद्धार्थ के करीब और पूर्व सांसद नितिन सिंह को भी पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म बसपा पर पोस्ट शेयर कर इसकी सूचना दी है।
मायावती ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कि बीएसपी की ओर से ख़ासकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डा अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, ज़िला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
अशोक सिद्धार्थ पेशे से डॉक्टर हैं और बसपा में शामिल होने के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी से किनारा कर लिया था और बसपा का दामन थाम लिया था लेकिन अब मायावती ने उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा डाला। साल 2016 में बसपा ने उनको राज्यसभा में भेजा।
मायावती पिछले काफी समय से सक्रिय राजनीति से दूर है जबकि उनकी पार्टी बसपा खुद भी संघर्ष कर रही है। यूपी में उसकी राजनीति अब पूरी तरह से खत्म होती हुई दिख रही है। हालांकि मायावती चाहती है कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी को फिर से एक्टिव किया जाये और जमीनी स्तर पर संगठन को तैयार किया जाये।
2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। एक तरफ मायावती पुराने नेताओं की वापसी की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक और नेता को बाहर करने पर सवाल उठ रहे हैं।