जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच फिर से तनाव बढ़ गई है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी, कुणाल घोष समेत तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा है. बोस की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में सभी नेताओं से कहा गया है कि आपने राज्यपाल का मानहानि किया है. इस संबंध में तुरंत माफी मांगे नहीं, तो 11-11 करोड़ रुपए का मानहानि ठोका जाएगा.
बता दे कि यह नोटिस तृणमूल के नवनिर्वाचित विधायक सयंतिका बनर्जी और रैयत हुसैन सरकार को भेजा गया है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और विधायकों को मानहानि का नोटिस भेजा गया है.
जानें नोटिस भेजने की वजह क्या है
बंगाल के 2 विधानसभा सीटों पर मई 2024 में उपचुनाव हुए, जिसमें बारानगर सीट से सयंतिका बनर्जी और भगवान गोला सीट से रैयत सरकार ने जीत हासिल की. दोनों विधायकों के शपथ को लेकर मामला फंस गया. राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को शपथ का अधिकार नहीं दिया. राज्यपाल का कहना था कि डिप्टी स्पीकर दोनों को शपथ दिलाएं.
ममता बनर्जी ने राजभवन को लेकर गंभीर टिप्पणी
ये भी पढ़ें-भारत में भ्रष्टाचार: 2014 से 2024 तक के आंकड़ों से समझें हालात
11-11 करोड़ का नोटिस
राज्यपाल सीवी बोस ने जो मानहानि का नोटिस भेजा है, उसमें 11-11 करोड़ का जिक्र है. दिलचस्प बात है कि सयंतिका बनर्जी की कुल संपत्ति 45 लाख और रैयत हुसैन सरकार की कुल संपत्ति 3 करोड़ है. सयंतिका बांग्ला फिल्म अभिनेत्री हैं तो सरकार ने तृणमूल कांग्रेस से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वहीं ममता बनर्जी की कुल संपत्ति 16 लाख रुपए है. ममता ने हाल ही में इसका खुलासा किया था.
इस खुलासे के बाद, उनकी संपत्ति के बारे में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि उनके राजनीतिक जीवन और उनके द्वारा लिए गए फैसलों को लेकर भी सार्वजनिक विचार होते रहते हैं।