Wednesday - 12 February 2025 - 1:04 PM

नरम नहीं हुए अनिल विज के तेवर, नोटिस पर दिया तगड़ा जवाब

जुबिली स्पेशल डेस्क

हरियाणा में बीजेपी के भीतर चल रही लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है। दरअसल मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बीजेपी ने उनको कारण बताओ नोटिस थमाया गया था। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से सोमवार (10 फरवरी) को अनिल विज को कारण बताओ नोटिस थमाया गया था।

अब उस नोटिस का जवाब अनिल विज ने दे दिया है। मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत में कहा,’तीन दिन से बेंगलुरु में था. कल घर आकर नहाया, फिर खाना खाया और उसके बाद बैठकर इस चिट्ठी का जवाब दिया।

तीन दिन का समय दिया गया था लेकिन आज समय से पहले मैंने जवाब दे दिया है। विज ने बताया कि उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा है कि अगर और किसी बात का जवाब चाहिए तो वो भी देने को तैयार हूं।

बता दे कि अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं थीं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक ‘दोस्त’ के साथ देखे गए ‘कार्यकर्ताओं’ को एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखा गया, जिसे उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनावों में हराया था।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, तब से वह लगातार ‘उड़न खटोले’ में उड़ रहे हैं। यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा था।

 

हालांकि बीजेपी का हाईकमान  अनिल विज  के इस बयान से काफी नाराज है और अब उनसे जवाब मांग रही है।इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लेकर दिए गए बयानों को लेकर उन्हें जो नोटिस भेजा गया था, उसका अनिल विज ने जवाब दे दिया है। यह जवाब 8 पेज का बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि बीजेपी इसपर क्या प्रतिक्रिया देती है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com