जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर कवायत तेज हो गई है। बीजेपी जल्द नये सीएम का ऐलान कर सकती है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दिल्ली में सीएम कौन बनेगा, डिप्टी सीएम कौन बनेगा और मंत्री कौन बनेगा, इसको लेकर मंथन चल रहा है। बीजेपी के आलाकमानअंदर-अंदर बैठक कर रहे हैं ताकि नई सरकार की गठन जल्दी किया जा सके।
एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि बीजेपी एक उपमुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है और इसकोलेकर चर्चा तेज हो गई। अब सवाल कि अगर प्रवेश वर्मा सीएम बनाये जाते हैं तो उपमुख्यमंत्री कौन होगा। कहा जा रहा है कि महिला उपमुख्यमंत्री हो सकता है।
इस बीच खबर है कि दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिचा पांडेय मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पूर्वांचल का सूर्योदय।
तस्वीर में करावलनगर के विधायक कपिल मिश्रा और लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा दिख रहे हैं। दोनों पूर्वांचल से नाता रखते हैं। अब इस पोस्ट के बाद चर्चा ये होने लगी है कि क्या ये दोनों चेहरे दिल्ली में सत्ता के शीर्ष वाली किसी कुर्सी के दावेदार तो नहीं हैं?
बीजेपी दो डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर विचार कर सकती है. ऐसे में एक पूर्वांचली दूसरा किसी महिला को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस बार बीजेपी से चार पूर्वांचली विधायक चुने गए हैं। महिलाओं की संख्या चार है।