जुबिली न्यूज डेस्क
अयोध्या: महाकुंभ के बाद अयोध्या में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे राम मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना 6 से 8 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बढ़ती भीड़ के कारण अयोध्या की प्रशासनिक व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है, सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगी हैं और जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है।
अयोध्या में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने 11 फरवरी से 14 फरवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा, राम पथ, भक्ति पथ और राम जन्मभूमि पथ को सील कर दिया गया है और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
स्थानीय लोग भी इस भीड़ से परेशान
अयोध्या में 6-8 लाख पर्यटकों के पहुंचने से जाम की स्थिति बनी हुई है और पुलिस ने श्रद्धालुओं के मार्ग को एकतरफा (वन वे) कर दिया है, ताकि भीड़ में टकराव की स्थिति न बने। स्थानीय लोग भी इस भीड़ से परेशान हैं और कई जगहों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति है। खासतौर पर बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है, जिस वजह से डीएम ने स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें-“महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान: 13 फरवरी तक वाहनों की नो-एंट्री”
पुलिस प्रशासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी वाहनों को शहर से बाहर ही रोक रहा है और श्रद्धालु पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग भी दैनिक उपयोग के सामान की खरीदारी में दिक्कतें महसूस कर रहे हैं क्योंकि अधिकांश दुकानें रामपथ पर स्थित हैं।