जुबिली न्यूज डेस्क
“भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़्रांस में एआई एक्शन समिट में भाग लेने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। मैक्रों ने उनके सम्मान में एक डिनर का आयोजन किया, जिसमें अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस भी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी के फ़्रांस पहुंचने पर राष्ट्रपति मैक्रों ने एक्स पर लिखा, ‘पेरिस में स्वागत है, मेरे दोस्त,’ जबकि मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘मेरे दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर ख़ुशी हुई।’
इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी पेरिस में होने वाली एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे। समिट में दोनों देशों के नेता बिज़नेस लीडर्स को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रों ने समिट को लेकर कहा, ‘हमारे सभी साझेदारों का एआई एक्शन समिट के लिए स्वागत है, चलिए काम शुरू करते हैं।’ इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा करेंगे।”
पीएम मोदी के फ़्रांस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर लिखा, ‘पेरिस में स्वागत है, मेरे दोस्त.’वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “मेरे दोस्त राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलकर ख़ुशी हुई.”
ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, देखें-फुल डिटेल
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को फ्रांस रवाना हुए हैं. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पेरिस में आयोजित होने वाली एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे.समिट को लेकर राष्ट्रपति मैक्रों ने लिखा, “हमारे सभी साझेदारों का एआई एक्शन समिट के लिए स्वागत है. चलिए, काम शुरू करते हैं.”इस समिट में दोनों देशों के नेता बिज़नेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद अमेरिका की यात्रा पर भी जाएंगे.