जुबिली स्पेशल डेस्क
हरियाणा में बीजेपी के भीतर चल रही लड़ाई अब खुलकर सामने आ रही है। दरअसल मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को लेकर इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बीजेपी ने उनको कारण बताओ नोटिस थमाया है। बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से सोमवार (10 फरवरी) को अनिल विज को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।
अब सवाल है कि अनिल विज ऐसा क्या कह दिया है कि बीजेपी हाईकमान इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर डाली। दरअसल उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था कि जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, तब से वह लगातार ‘उड़न खटोले’ में उड़ रहे हैं। यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा था। हालांकि बीजेपी का हाईकमान अनिल विज के इस बयान से काफी नाराज है और अब उनसे जवाब मांग रही है।
नोटिस के अनुसार ”यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।
दूसरी तरफ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बडोली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य (दिल्ली) में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रीपद वहन करते हुए । इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। ”
उन्होंने आगे कहा कि ”राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।.”