जुबिली स्पेशल डेस्क
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में बेहद कम दिन रह गए है। 23 फरवरी से टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और क्रिकेट फैंस भारत और पाक मैच का एक बार फिर ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर भज्जी और शोएब अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और भारत पाक मैच से पहले माहौल बना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हैं।
आईएलटी-20 का बताया जा रहा है। दोनों एक दूसरे से भिड़ गए है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
शोएब अख्तर ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। वीडियो में शोएब अख्तर ने हरभजन का पीछा किया और फिर पकडक़र उनकी गर्दन पकड़ ली। इस वीडियो के कैप्शन में शोएब अख्तर ने लिखा था कि ‘लडक़े मजे करते हुए’। जवाब में हरभजन ने लिखा, ‘सांस अभी भी चढ़ी हुई है। ‘
Thats our way of getting ready for Champions Trophy. @harbhajan_singh kee kehnday oh? pic.twitter.com/ZufYlOt7Y4
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 9, 2025